जेम्स फ़्रेंकलिन की ऑल टाइम XI में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

पूर्व न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर जेम्स फ़्रेंकलिन ने भी अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ओफिशियल यू ट्यूब चैनेल में उन्होंने अपनी विडियो पोस्ट की। उनकी इलेवन में ज़्यादातर खिलाड़ी उनकी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस में से हैं। टीम चुनने का सबसे बड़ा मापदंड यह है कि वो उन्हीं खिलाड़ियों को चुन सकते है, जिनके साथ या फिर जिनके खिलाफ वो खेले हो। फ़्रेंकलिन की टीम में तीन- तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंडियन टीम में से हैं, तो इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज टीम में से उन्होंने एक-एक खिलाड़ी को चुना। उन्होंने ओपनिग के लिए एक तरफ आक्रमक बल्लेबाज़ नाथन एस्टल को रखा है, तो दूसरी तरफ टेक्निकल साउंड बल्लेबाज़ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को उनके साथ रखा है। उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के अलावा मिडिल ऑर्डर में उन्होंने एलिगेंट बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को रखा है। फ़्रेंकलिन ने कहा, "मैंने अपनी टीम में रोहित को इसलिए चुना, क्योंकि हाल ही में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वो वनडे क्रिकेट में वो बड़े खतरनाक बल्लेबाज़ है।" तीनों फॉर्मेट के हिसाब से टीम में संतुलन बिठाने के लिए उन्होंने हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स को चुना। विवादास्पद मंकी गेट कांड के बाद दोनों यह साथ में मुंबई इंडियंस में खेल चुके हैं। फ़्रेंकलिन ने टीम के कप्तान के रूप में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैककुलम को चुना। तेज़ गेंदबाजी विभाग में उन्होंने मिचेल जॉनसन, शेन बॉन्ड और ब्रेट ली को चुना। फ़्रेंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 175 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में मिलकर 2500 से ज्यादा रन बनाए और उनके नाम 180 विकेट भी दर्ज हैं। जेम्स फ़्रेंकलिन की ऑल टाइम इलेवन: एलिस्टर कुक, नाथन एस्टल, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रोहित शर्मा, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेंडन मैककुलम(कप्तान और विकेट कीपर), हरभजन सिंह, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और शेन बॉन्ड

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now