न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर जेम्स फ्रेंकलिन ने अपनी ऑल-टाइम एलेवन का चयन किया है। पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। कमाल की बात यह है कि तीनों ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। याद हो कि जेम्स फ्रेंकलिन भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। जेम्स फ्रेंकलिन ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को अपनी ऑल-टाइम इलेवन में शामिल किया है। इनके तीनों के अलावा जेम्स फ्रेंकलिन ने न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम को टीम का कप्तान और विकेटकीपर के रूप में चुना है। पूर्व कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को भी अपनी ड्रीम टीम में शामिल किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ नाथन एस्टल और इंग्लैंड के ए कुक को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है। उन्होंने पूर्व कंगारू तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन और अपने हम वतन शेन बोंड के हाथों में अपनी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की ज़िम्मेदारी सौंपी है। जेम्स फ्रेंकलिन की ऑल-टाइम इलेवन: एलिस्टर कुक, नाथन एस्टल, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रोहित शर्मा, एंड्रू साईमंस, ब्रेंडन मैकलम (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और शेन बोंड