दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 11वें संस्करण के लिये पूर्व ऑस्ट्रेलिआई ऑल-राउंडर जेम्स होप्स को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 39 वर्षीय जेम्स होप्स रिकी पॉन्टिंग के साथ मिलकर काम करेंगे। रिकी पॉन्टिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच हैं। होप्स पॉन्टिंग की कप्तानी में खेल चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सुभदीप घोष को क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हेमंत दुआ ने बताया, "नीलामी में अच्छी रणनीति से खरीदारी करने के बाद अब हमे कोचिंग के लिये अच्छे कोच चुनने थे। पॉन्टिंग ने खिलाड़ियों और सहायक कोच के चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम ख़ुशी से दिल्ली डेयरडेविल्स में होप्स और घोष का स्वागत करते हैं।" हेमंत दुआ ने आगे बताया, "जेम्स के लिये, यह एक तरह से घर वापसी है क्योकि वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये पहले भी खेल चुके हैं। अब उनके पास क्रिकेटर और कोच दोनों के तौर पर अच्छा अनुभव है। होप्स हमारे टीम के लिये काफी लाभदायक साबित होंगे क्योकि हमारे पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं। घोष करीब एक दशक से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विशेषज्ञ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर काम कर रहे है। हमे यकीन है की घोष के जुड़ने से हमे फायदा होगा।" जेम्स होप्स आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेले थे। उससे पहले होप्स पंजाब के लिये खेलते थे। 2012 में होप्स पुणे की टीम में चले गये, हालाँकि घुटने की चोट की वजह से उनको पूरे सत्र में खेलने का मौका नहीं मिला।