जिमी नीशम (James Neesham) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 13वें मुकाबले में काफी खतरनाक गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच जिताया। उन्होंने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीशम ने अपनी इस गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फाफ डू प्लेसी के विकेट की वजह से मोमेंटम हमारी तरफ आ गया और हमने मैच में बढ़त बना ली।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 13वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 122 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने जरूर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 22 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 51 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।
जिमी नीशम ने कैपिटल्स के गेंदबाजी अटैक की तारीफ की
कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्ट्जे ने 12 रन देकर 3 और जिमी नीशम ने सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। नीशम ने अपनी गेंदबाजी और टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
फाफ डू प्लेसी का विकेट मुझे स्किल से ज्यादा लक की वजह से मिला। उस विकेट ने मोमेंटम पूरी तरह से हमारे पक्ष में चेंज कर दिया और हम आगे निकल गए। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। नई गेंद से हमारा अटैक काफी शानदार है और उनके साथ गेंदबाजी करना काफी सम्मान की बात है। पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन जिस तरह का रहा था उससे हम काफी निराश थे और उसके बाद इतनी जल्दी इस तरह से वापसी करना काफी शानदार रहा। कई सारी चीजें इस मैच में हमारे लिए अच्छी हुईं और इसी वजह से हमने जीत हासिल की।