इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स टेलर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में तीन इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शामिल किया है। मौजूदा दौर के दो खिलाड़ियों में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को शामिल करते हुए उन्होंने कुछ दिगज्जों सहित चौंकाने वाले नामों को भी इस टीम में जगह दी है। इस 26 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम में तीन-तीन खिलाड़ी इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से चुने हैं, वहीँ 2-2 खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया से शामिल किये गए हैं। पाकिस्तान से भी एक खिलाड़ी को इसमें शामिल किया गया है। टीम में पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर के अलावा दो स्पिनर और दो ही तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। कोहली के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया गया है। अपनी टीम में कोहली और एबी डीविलियर्स को शामिल करने को लेकर टेलर ने कहा "नम्बर तीन और चार के लिए कोहली और एबी डीविलियर्स को रखा गया है। ये दोनों आधुनिक क्रिकेटर खेल में पूरी तरह से हावी रहते हैं और अपने-आप में अभूतपूर्व बल्लेबाज हैं। ये दो अलग-अलग खिलाड़ी हैं लेकिन प्रभावशाली और शिष्ट हैं। विराट कोहली कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, वे अभी इंडिया के लिए शानदार कार्य कर रहे हैं और निश्चित रूप से श्रेष्ठ में से एक बनकर निकलेंगे।" पिछले डेढ़ वर्ष से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने ऐसा किया और कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने अपनी ऑल टाइम खिलाड़ियों की टीमें घोषित की है। जेम्स टेलर ने लीसेस्टरशायर और नॉटिघमशायर के इस खिलाड़ी को हार्ट में गंभीर समस्या के चलते जल्दी ही क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 एकदिवसीय मैचों में शिरकत की है। जेम्स टेलर की ऑल टाइम एकादश एलिस्टेयर कुक, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, एचडी एकरमैन, बेन स्टोक्स, पॉल निक्सन (विकेटकीपर), क्लाउड हेंडरसन, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, मिचेल स्टार्क।