PSL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

PSL 2025, KK vs LQ, Karachi Kings, Lahore Qalandars, Dream11 Captain, James Vince
कराची किंग्स के स्टार बल्लेबाज जेम्स विंस (Photo Credit_pslt20.com)

Karachi Kings vs Lahore Qalandars Dream11 Captain: पाकिस्तान की सरजमीं पर इस वक्त टी20 क्रिकेट का रोमांच चढ़ा हुआ है। जहां आईपीएल के खुमार के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। पिछले ही हफ्ते शुरू हुए इस टी20 लीग में अब मंगलवार को एक और जबरदस्त टक्कर होने वाली है। जहां कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं।

Ad

कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का छठा मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच होगा। एक तरफ डेविड वॉर्नर एंड कंपनी होगी। तो दूसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी की सेना होगी। दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस मैच में रोमांच अपने शबाब पर होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।

3.सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को आईपीएल में तो मौका नहीं मिला। लेकिन वो इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 19 गेंद में 50 रन लगाए थे। सैम बिलिंग्स की इस पारी के बाद अब आप उन्हें कराची किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं। जो आपको फायदा करवा सकते हैं।

2.फखर जमान

पाकिस्तान के धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और इस सीजन अपनी टीम लाहौर कलंदर्स के लिए कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मैच में फखर जमान फ्लॉप रहे थे। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे। फखर जमान की इस शानदार लय को देखते हुए तो आप उन्हें कराची किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।

1.जेम्स विंस

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेम्स विंस पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का हिस्सा है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने इस सीजन के पहले ही मैच में तूफानी शतक लगाया था। जेम्स विंस ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 43 गेंद में 104 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी मदद से उनकी टीम ने 235 रन के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया। जेम्स विंस की कमाल की बैटिंग के बाद आप इस अगले मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम के कैप्टन के रूप में पहली पसंद रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications