ओपनर नासिर जमशेद को पीसीबी ने अस्थायी रूप से निलंबित किया

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ओपनर नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया है। जमशेद तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। बता दें कि जमशेद पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रही पांच फ्रैंचाइजियो में से एक का भी हिस्सा नहीं है और बोर्ड ने इस घोटाले में उनके शामिल होने पर कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया है। पीसीबी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि जमशेद को बोर्ड के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया गया है। जमशेद ने दो टेस्ट, 48 वन-डे और 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मगर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद से एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। यह भी पढ़ें : पीएसएल में स्पॉट-फिक्सिंग की जांच के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान से हुई पूछताछ पिछले सप्ताह, इस्लामाबाद यूनाइटेड के खालिद लतीफ़ और शर्जील खान को पीसीबी ने भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया था और दोनों खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेली जा रही लीग से घर भेज दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि शर्जील और लतीफ़ की जल्द ही सुनवाई होगी। शहरयार ने आगे कहा कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के एक और खिलाड़ी मोहम्मद इरफ़ान से भी पूछताछ की गई थी और एक या दो दिन में उन्हें भी नोटिस भेज दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके अलावा कुएत्ता ग्लैडिएटर्स के ज़ुल्फिकुर बाबर और कराची किंग्स के शाज़िब हसन से भी पूछताछ की। हालांकि इरफ़ान, बाबर और हसन को टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोका गया है और तीनों अपनी-अपनी टीमों को सेवाएं दे रहे हैं। ऐसा मुमकिन है कि पीसीबी अपनी जांच समिति स्थापित करेगी, जिसमें एक या अधिक जज सुनवाई करेंगे। कुछ समय पहले तक जमशेद सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान के प्रमुख ओपनर थे। उन्होंने भारत के खिलाफ 2012 मार्च से 2013 जनवरी के बीच तीन वन-डे शतक लगाकर दिखाया कि वह लंबे समय तक बेहतर क्रिकेट खेलने की काबिलियत रखते हैं । हालांकि इसके बाद उनका फॉर्म बिगड़ा और विश्वास में कमी आने लगी। भारत के खिलाफ 2013 जनवरी में सीरीज के बाद से 2015 विश्व कप तक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19.91 की औसत से 458 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक जमाए। इस समय के दौरान जमशेद ने पाकिस्तान के 50 में से 23 वन-डे मैचों में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने डेब्यू के बाद 22 वन-डे में 50.26 की औसत से 955 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। जमशेद ने पाकिस्तान की तरफ से आखिरी बार 2015 विश्व कप में हिस्सा लिया था जहां तीन मैचों में उन्होंने केवल पांच रन बनाए थे। यह बड़ा संकेत था कि पीएसएल के दो सत्रों में उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications