T20I में दो नई टीमों का डेब्यू, पहले ही मैच में गेंदबाज ने 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया

Photo - Japan Cricket Twitter
Photo - Japan Cricket Twitter

T20I में दो और नई टीमों का डेब्यू हो गया है और अब टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली कुल टीमों की संख्या 95 हो गई है। जापान और इंडोनेशिया के बीच सानो (जापान) में 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। जापान ने इंडोनेशिया को पहले मैच में 65 रन और दूसरे मैच में 75 रन से हराया, वहीं तीसरे मैच में इंडोनेशिया ने जापान को तीन विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।

9 अक्टूबर को पहले मैच में जापान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 78/9 का स्कोर ही बना सकी। जापान के रियो सकुरानो-थॉमस ने डेब्यू मैच में ही 17 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

10 अक्टूबर को दूसरे मैच में जापान ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 104/6 का स्कोर ही बना सकी। बारिश के कारण यह मैच 17 ओवरों का था। जापान के केंडल काडोवाकि-फ्लेमिंग को 40 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

11 अक्टूबर को तीसरे मैच में जापान की टीम पहले खेलते हुए 16.3 ओवर में सिर्फ 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में इंडोनेशिया ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंडोनेशिया के केतुत आर्तवान को सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केंडल काडोवाकि-फ्लेमिंग ने सीरीज में सबसे ज्यादा 98 रन बनाये, वहीं केतुत आर्तवान ने सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी केंडल काडोवाकि-फ्लेमिंग (81) के नाम ही रहा। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रियो सकुरानो-थॉमस (5/17) के नाम रहा।

गौरतलब है कि जापान और इंडोनेशिया की टीम 15 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफ़ायर बी में हिस्सा लेंगी, जिसमें तीसरी टीम दक्षिण कोरिया की है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस और वानातू के साथ ईस्ट-एशिया पैसिफिक रीजनल फाइनल में हिस्सा लेगी, जिसकी विजेता टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।