Hindi Cricket News: जापान ने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

Enter caption

जापान ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि उनका ये क्वालिफिकेशन बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से हुआ है। जापान के सानो में खेले जा रहे ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजनल क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने जापान को वॉक ओवर दे दिया। पापुआ न्यू गिनी ने अपने सभी 11 खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के आरोपों में निलंबित कर दिया और इसी वजह से मैच हुआ ही नहीं। मैच ना होने की स्थिति में जापान की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई और उन्होंने अपने पहले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Ad

हालांकि पापुआ न्यू गिनी ने 11 खिलाड़ियों को सस्पेंड क्यों किया इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। लेकिन पीएनजी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए बयान के मुताबिक खिलाड़ियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, क्योंकि वो टीम के कोड ऑफ कंडक्ट पर खरे नहीं उतरे। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए जापान का आभार भी प्रकट किया और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की टीम इस टूर्नामेंट में फेवरिट थी। पिछले 9 संस्करणों में से 8 में उन्होंने जीत हासिल की थी और अपने 9वें टाइटल जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फाइनल मुकाबले में वो खेलने ही नहीं उतरे और जापान इस तरह से चैंपियन बन गया। गौरतलब है कि जापान 1996 से ही आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है। उनके लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना काफी बड़ी बात है। ये पहली बार होगा जब जापान की टीम आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि अपने पहले वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications