ENGvWI: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जेसन होल्डर के स्थान पर जेसन मोहम्मद कप्तान होंगे

Rahul

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जेसन होल्डर के स्थान पर जेसन मोहम्मद को कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर को निजी कारणों से अपने देश वापस लौटना पड़ा है। इस खबर की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को दी, उन्होंने कहा कि मध्य क्रम के बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान जेसन मोहम्मद को होल्डर के स्थान पर आखिरी मैच के लिए कप्तान बनाया जा रहा है। होल्डर अपने अंकल डेरिक गैरेट के अंतिम संस्कार के लिए बारबाडोस वापस लौट गए हैं, जिनका निधन कुछ दिनों पहले हुआ था। उनके अंकल एक लोकल स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर थे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को साउथैम्प्टन में खेला जायेगा। होल्डर के स्थान पर कार्लोस ब्रैथवेट को टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के टी20 फॉर्मेट में कप्तान हैं और इस महीने उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को इकलौते टी20 मुकाबले में 21 रनों से हराया था। वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा वनडे सीरीज के आखिरी मैच के साथ खत्म हो जायेगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की थी, इकलौते टी20 मैच में मेहमान टीम ने बाजी मारी, तो वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने पहले 4 वनडे मैचों में 3 मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है और 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Edited by Staff Editor