बल्लेबाज अक्सर आउट होने के बाद बेहद ही नाराज होकर पैवेलियन का रुख करते हैं। उन्हें निश्चित रूप से उम्मीदों पर खरा ना उतरने की चिंता जरूर रहती है। इंग्लैंड के वनडे और टी20 के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने तो नाराजगी की सारी हदें तोड़ दी। रॉय ने अपने इस आचरण की वजह से अपना ही नुकसान कर लिया। उन्होंने टी 20 ब्लास्ट के मैच में आउट होने के बाद बल्ला जमीन पर दे मारा और उन्हें चोट लग गई। इस चोट के बाद वो सरे के लिए अगले मैच से भी बाहर हो गए। दरअसल हैम्पशायर के खिलाफ मैच के दौरान जेसन रॉय स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाने के बाद पवेलियन की ओर लौटते समय रॉय ने बल्ला जमीन पर दे मारा , लेकिन बल्ला उछलकर उनके मुंह पर ही जा लगा। इस दौरान वो चोटिल हो गए और इस वजह से वो अगले मैच से भी बाहर हो गए। हालांकि जेसन रॉय को अब अपनी इस गलती का पछतावा है और वो अपनी टीम सरे और उसके फैंस से माफी मांग रहे हैं। जेसन रॉय ने एक बयान जारी कर कहा 'मैं अपने किए से खासा निराश हूँ। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों और फैंस से माफी मांगता हूँ। बुधवार को हुए मैच में मैंने गुस्से में आकर बल्ला जमीन पर मारा जो बाउंस होकर मेरे मुंह पर लगा और मुझे चोट लग गई।' गौरतलब है कि सरे के लिए यह हफ्ता कुछ अच्छा नहीं बीता। पहले सरे के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट ब्रॉथविक हैंपशायर के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए और बाद में जेसन रॉय को भी अपनी गलती के कारण बाहर बैठना पड़ा। इसके अलावा शुक्रवार को खेले गए मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते सरे की टीम क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सकी।