Sharjah Warriorz vs Gulf Giants: ILT20 2025 में रविवार (26 जनवरी) को मैच खेले गए। दिन के दूसरे मैच में शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स की टक्कर हुई। इस मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए शारजाह की टीम को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए शारजाह वारियर्स ने 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया, जवाब में गल्फ जायंट्स ने 19.3 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गल्फ जायंट्स के टॉम अलसोप को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जेसन रॉय की पारी की बदौलत शारजाह वारियर्स ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वारियर्स की शुरुआत जबरदस्त रही। टॉम कोहलर-कैडमोर और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत छठे ओवर में हुआ और चार्ल्स 19 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए। कैडमोर ने 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो के बल्ले से 4 रन आए, वहीं टिम साइफर्ट ने सिर्फ 11 रन बनाए। एक छोर से गिरते विकेटों के बीच जेसन रॉय ने हमला बोला। रॉय ने 30 गेंदों का सामना किया और छह चौकों की बदौलत 44 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से एश्टन एगर ने भी 13 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। गल्फ जायंट्स की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
टॉम अलसोप ने अपनी टीम को दिलाई जबरदस्त जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स को कप्तान जेम्स विन्स और टॉम अलसोप ने 42 रनों की शुरुआत दिलाई। विन्स ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए और चौथे ओवर में आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद टीम को तीन झटके जल्दी-जल्दी लगे, जिसमें जॉर्डन कॉक्स (8), गेरहार्ड इरास्मस (10) और शिमरोन हेटमायर (12) के विकेट शामिल रहे। अलसोप ने एक छोर से हमला जारी रखा और उन्हें टॉम करन का समर्थन मिला। इन दोनों ने आखिरी ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अलसोप ने 60 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद रहते हुए 85 रन बनाए। वहीं करन ने 17 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली।