जेसन रॉय की ऑल टाइम-XI में सिर्फ एक ही भारतीय शामिल

क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की ऑल टाइम-XI टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मगर ऐसे में अगर किसी की ड्रीम टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिले तो ये बात चौंकाने वाली है। हाल ही में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने अपनी ऑल टाइम-XI टीम का ऐलान करके भारतीय दर्शकों को चौंका दिया। ऐसा तब हुआ जब रॉय ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह दी और वो हैं सचिन तेंदुलकर। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली, एम एस धोनी, युवराज सिंह और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जन्मे रॉय ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 26 वनडे मैचों में 40.82 के औसत से 939 रन बनाये हैं जिनमें 3 शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। रॉय ने अपनी टीम कुछ इस तरह बनाई और सभी खिलाड़ियों को उनके क्रम के अनुसार टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एलिस्टर कुक और हाशिम अमला हैं, जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें और छठे स्थान पर रॉय ने सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, केविन पीटरसन और जैक्स कैलिस को मध्य क्रम का जिम्मा सौंपा है। टीम में एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं गेंदबाजी क्रम में आठवें स्थान पर दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को जगह मिली है, तो टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ इयान बिशॉप, जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन को शामिल किया गया है।

Ad
youtube-cover
Ad
जेसन रॉय की ऑल टाइम-XI एलिस्टेयर कुक, हाशिम अमला, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, केविन पीटरसन, जैक्स कैलिस, एंड्रू फ़्लिंटॉफ़, शेन वॉर्न, इयान बिशप, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications