इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय की 151 गेंदों पर 180 रन की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 304 रनों के लक्ष्य को 48.5 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिए। जेसन रॉय ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के भी लगाए और इस तूफानी पारी के दौरान जेसन रॉय ने अपने नाम 5 रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए हैं।
#5 वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैचों में जेसन रॉय ने 180 रनों की पारी खेली थी और यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस सूची में जेसन रॉय से आगे बस शेन वॉटसन(185*), महेंद्र सिंह धोनी(183*), विराट कोहली(183) और मार्टिन गप्टिल(180*) हैं।
#4 एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 180 रनों की पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, पहले स्थान पर आज भी भारत के रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी।
#3 वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर
जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपने 180 रनों की विशाल पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जो उन्होंने वर्ष 2015 में 215 रन की पारी खेल कर बनाया था।
#2 मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर
जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। जेसन रॉय से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ मार्क वॉ के नाम था। मार्क वॉ ने इस ग्राउंड पर वर्ष 2001 में 173 रन की पारी खेली थी।
#1 इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर
जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की तरफ से इतिहास रचते हुए, इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक स्कोर बनाया। जेसन रॉय से पहले ये रिकॉर्ड के एलेक्स हेल्स नाम था जो उन्होंने वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन की पारी खेल कर बनाया था।