जसप्रीत बुमराह का अब तक का सफर

starting down under
3- भारत ने छठी बार जीता एशिया कप
asia cup

अपनी इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए बुमराह 2016 के एशिया कप टी 20 में उतरे। यहां पर उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योदागन दिया। एशिया कप के 5 मैचों में बुमराह ने 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 93 रन दिए और 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनोमी रेट 5.167 का रहा। बुमराह नई गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टीम को जल्दी ब्रेक थ्रू दिलाकर मैच में टीम की पकड़ मजबूत रखते हैं। इतना ही नहीं वो डेथ ओवर्स में काफी कारगर साबित होते हैं। भारत छठी बार एशिया कप चैंपियन बना। एशिया कप जीतने के साथ भारत को सिर्फ 1 ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि बुमराह के रूप में एक चैंपियन गेंदबाज भी मिला।