जसप्रीत बुमराह का अब तक का सफर

starting down under
2- वर्ल्ड टी 20 में भी बुमराह का जलवा बरकरार रहा
Ad
bumrah t20

वर्ल्ड टी 20 में भी बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमों के खिलाफ विकेट चटकाए। बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया वो मुकाबला हार्दिक पांड्या की दमदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। हार्दिक ने रोमांचक मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी कर भारत को 1 रन से जीत दिलाई। हालांकि इसी मैच में हमें जसप्रीत बुमराह के 19वें ओवर को भी याद रखना होगा। जब बुमराह ने 19वें ओवर में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए और आखिरी ओवर में डिफेंड करने के लिए पांड्या ने 10 रन दिए। गौरतलब है कि इस मैच में बुमराह की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो 3 ओवर में 28 रन दे चुके थे। लेकिन इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 देकर जबरदस्त वापसी की। वर्ल्ड टी 20 में भारत का ड्रीम रन सेमीफाइनल में जाकर खत्म हुआ। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 42 रन दिए और उन्हें क्रिस गेल के रूप में सिर्फ 1 विकेट मिला। हालांकि बुमराह का ये प्रदर्शन इतना ज्यादा खराब भी नहीं था क्योंकि इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर लगभग 400 रन बनाए थे। भारत की ओर से आशीष नेहरा को छोड़कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आखिरकार वर्ल्ड टी 20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से मात दी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications