वर्ल्ड टी 20 के बाद भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9.5 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दूसरे वनडे मैच में बुमराह ने 6 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया और इसके बाद तीसरे वनडे मैच में बुमराह ने 22 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। बुमराह के दमदार प्रदर्शन के चलते भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ ही टी 20 सीरीज में बुमराह ने पहले टी 20 में 2 विकेट लेकर 24 रन दिए। दूसरे टी 20 में 11 रन देकर 3 विकेट लिए और तीसरे मैच में हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने इस मैच में 23 रन दिए। भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी 20 मैच में दो शतकीय पारियां भी खेली गई और दोनों टीमों की ओर से लगभग 500 रन बने। इस मैच में भी जसप्रीत बुमराह ने 47 रन देकर 2 विकेट झटके। जिसके साथ ही बुमराह टी 20 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बने। बुमराह ने डिर्क नैनिस को पछाड़कर एक साल में सबसे ज्यादा 28 टी 20 विकेट अपने नाम किए।