वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के घर बड़ी खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से वापस इंडिया लौट आए थे। तब बीसीसीआई की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से वापस इंडिया लौटे हैं। हालांकि फैंस के मन में ये डर था कि कहीं जसप्रीत बुमराह दोबारा चोटिल ना हो गए हों लेकिन अब बुमराह के वापस इंडिया लौटने का कारण सामने आ गया है।जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी बेटे के जन्म की जानकारीजसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बेटे के जन्म के बारे में बताया। उन्होंने लिखा,हमारा छोटा परिवार और बड़ा हो गया है और हमारा दिल इस वक्त काफी खुश है। आज सुबह हमने अपने नन्हे बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और जीवन के इस अध्याय का हमें बेसब्री से इंतजार है। View this post on Instagram Instagram Postजसप्रीत बुमराह ने लंबे समय के बाद आयरलैंड टूर से इंडियन टीम में वापसी की थी। जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान वहां भेजा गया था। वहां पर बुमराह की गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह को बल्लेबाजी करने का तो मौका मिला, लेकिन बारिश की वजह से मैच की दूसरी पारी हो नहीं पाई और बुमराह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे लेकिन सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रह सकते हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहे।