आईसीसी ने रैंकिंग (ICC Ranking) का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है। इस हफ्ते के अपडेट में आयरलैंड-भारत T20I सीरीज के पहले दो मुकाबले और अफगानिस्तान-पाकिस्तान वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शामिल है।
बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में भारत के ऋतुराज गायकवाड़ 143 स्थान के फायदे से 87वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गायकवाड़ ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था और उसी का फायदा उन्हें मिला। आयरलैंड के एंड्रू बैलबर्नी चार स्थान के फायदे से 61वें और कर्टिस कैम्फर दस स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं। यूएई के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज में 129 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन आठ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुँच गए हैं। यूएई के व्रत्य अरविन्द पांच स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी T20I रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह सात स्थान के फायदे से 84वें और रवि बिश्नोई 17 स्थान के फायदे से 65वें स्थान पर पहुँच गए हैं। यूएई के अयान अफ़ज़ल खान 62 स्थान के फायदे से 116वें स्थान पर हैं।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक़ एक स्थान के फायदे से तीसरे और मोहम्मद रिज़वान तीन स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर हैं।
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान तीन स्थान के फायदे से तीसरे और मोहम्मद नबी एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले हारिस रउफ सात स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं।
पिछले हफ्ते के ICC रैंकिंग अपडेट का हाल
पिछले हफ्ते के अपडेट में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली गई पांच मैचों की T20I सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के आधार पर कुछ अहम बदलाव देखने को मिले।
बल्लेबाजों में शुभमन गिल 43 स्थान के फायदे से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए 25वें स्थान पर पहुँच गए। इससे पहले रैंकिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ 30वां स्थान था जो उन्होंने फरवरी में हासिल किया था। गिल आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेले थे और चौथे T20I में 77 रन जड़े थे। इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को एक हजार से भी अधिक स्थान का फायदा हुआ है और वह 88 वें स्थान पर पहुँच गए। वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग पांच स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें, काइल मेयर्स दो स्थान के फायदे से 45वें और शिमरोन हेटमायर 16 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर पहुँच गए।
गेंदबाजी में भारत के कुलदीप यादव 23 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुँच गए। वेस्टइंडीज के अकील होसैन तीन स्थान के फायदे से 11वें, जेसन होल्डर दो स्थान के फायदे से 25वें और रोमारियो शेफर्ड 20 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुँच गए।