जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं : सुनील गावस्कर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उम्दा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह की सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में शामिल किया जा सकता है।

बुमराह के बारे में गावस्कर ने कहा कि बुमराह तेज पिचों, खासकर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपनी सटीक गति से उपयोगी साबित हो सकते हैं। चहल के बारे में गावस्कर ने कहा कि जज्बे और जोश के अलावा टर्न के कारण चहल भी उपयोग में लिए जा सकते हैं और दोनों टेस्ट क्रिकेट से हिसाब से तैयार हैं।

जसप्रीत बुमराह ने तिरुअनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 में एक विकेट प्राप्त किया लेकिन रन रेट के हिसाब से वे किफायती रहे। उनके अलावा चहल ने इस आठ ओवर के मुकाबले के छठे ओवर में महज 3 रन देकर मैच भारत के पक्ष में डाल दिया। विशेषज्ञों ने इसे मैच का टर्निंग पॉइंट माना। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके लेकिन इकोनोमी रेट में किफायती रहने की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। तीसरे टी20 में बुमराह मैन ऑफ़ द मैच भी रहे।

जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों की ही खोज भारत के टी20 टूर्नामेंट आईपीएल से हुई। चहल भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलते हैं। बुमराह मुंबई का हिस्सा हैं। आईपीएल में चहल पावरप्ले के दौरान बभी गेंदबाजी करते हैं और यही अनुभव उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक लेकर आया और कोहली ने उन पर भरोसा दिखाते हुए टी20 में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी कराई और सफल भी रहे।

सुनील गावस्कर की बात को ध्यान में रखा जाए, तो बुमराह ओवरसीज में भारतीय टीम के मुख्य हथियारों में से एक साबित हो सकते हैं। चहल भी टेस्ट क्रिकेट में टीम का हिस्सा बनने लायक माने जा सकते हैं।