Jasprit Bumrah becomes highest wicket taker in international cricket in 2024: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और जीत की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। भारत के 515 के लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 100 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी में 62 रन की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने का काम जसप्रीत बुमराह ने किया और उन्होंने जाकिर हसन (33) को कैच आउट कराया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने साल 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में अभी तक चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाजी में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम मैच खेलने के बावजूद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस साल अभी तक सिर्फ 14 मैच खेले हैं और 47 शिकार किए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। मौजूदा साल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हांगकांग के अहसान खान 27 मैच में 46 विकेट के साथ पहले स्थान पर थे लेकिन अब उन्हें दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ गया है। वहीं, तीसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा हैं, जिन्होंने इस साल 20 मैचों में 43 शिकार किए हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में चटकाए हैं इस साल अपने सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह ने कुछ ही साल में टीम इंडिया में तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर बन चुके हैं। मौजूदा साल में बुमराह ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले, जबकि श्रीलंका दौरे खेली गई साल की एकमात्र वनडे सीरीज से आराम लिया था। इसी वजह से साल 2024 में उनके विकेट सिर्फ दो फॉर्मेट से ही आए हैं। बुमराह ने मौजूदा साल में 8 टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट चटकाए हैं, जो कि टी20 वर्ल्ड कप में आए थे। टूर्नामेंट में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 6 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इन विकेटों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि बांग्लादेश की दूसरी पारी अभी तक खत्म नहीं हुई है।