बुधवार को आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी किया, जिसमें गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला और भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन स्थान की छलांग लगाई और नंबर 1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने ही साथी रविचंद्रन अश्विन को रिप्लेस किया, जो अब तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में टॉप का स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह वनडे और T20I में नंबर 1 का स्थान हासिल कर चुके हैं और आज टेस्ट रैंकिंग में ऐसा करते ही दाएं हाथ का गेंदबाज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गया, जो सभी फॉर्मेट में रैंकिंग में कभी न कभी नंबर 1 रहे।
जसप्रीत बुमराह से पहले सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का कारनामा भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन कर चुके हैं। पोंटिंग पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जो सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बने थे। सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने एक ही समय के दौरान ऐसा किया था, जब वह टेस्ट, वनडे और T20I तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुए थे।
जसप्रीत बुमराह को विशाखापट्टनम टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन का मिला फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे और मुकाबले में 9/91 का आंकड़ा दर्ज किया था, जो उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले के दौरान भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा भी पूरा किया था।
बुमराह मौजूदा सीरीज में अभी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं, जिसमें से 6 हैदराबाद टेस्ट में आये थे। हालाँकि, उस मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में होना है लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि इस तेज गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है। अब देखना होगा कि ऐसा फैसला बीसीसीआई की तरफ से लिया जायेगा या नहीं।