Jasprit Bumrah To Miss Oval Test IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल जिस बात का डर टीम इंडिया के फैंस को सता रहा था अब वहीं होता दिख रहा है। अगर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट को मानें तो जसप्रीत बुमराह केनिंगटन ओवल में 31 जुलाई से शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्हें मेडिकल टीम द्वारा सख्त हिदायत मिली है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह की लॉन्ग टर्म अवेलबिलिटी को देखते हुए एहतियातन उन्हें ओवल टेस्ट से आराम दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीरीज से पहले ही तय था कि बुमराह पहला, तीसरा और पांचवां मुकाबला खेलेंगे। मगर डू और डाई मुकाबला होने के कारण मैनचेस्टर में बुमराह मैदान पर उतरे। लेकिन पूरे मुकाबले में वह अपनी ओरिजिनल लय से भटके हुए नजर आए। आगामी एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी एहमियत को देखते हुए उन्हें आराम मिल सकता है।मैनचेस्टर टेस्ट में थके-थके दिखे...जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेंस में एक दो बार थक कर फील्ड से बाहर जाते भी देखा गया। इसी कारण हो सकता है उन्हें शायद आखिरी मुकाबला खेलते हम ना देखें। इस पर हालांकि अभी टीम इंडिया के किसी सदस्य और बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मगर रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि बुमराह आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी उनको लेकर सीधा जवाब नहीं दिया था।अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यूअब अगर जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेगा कौन इसकी बात करें तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। आकाशदीप भी आखिरी टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकते हैं ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है। यानी मोहम्मद सिराज सीनियर पेसर की भूमिका में दिख सकते हैं। वहीं बुमराह की जगह अर्शदीप को डेब्यू कैप मिल सकती है। इसके अलावा अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप टीम में वापसी कर सकते हैं।