Jasprit Bumrah's fitness Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी से इस बार खिताब की उम्मीद है। लेकिन इस वक्त पूरे देश के क्रिकेट फैंस की नजरें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर टिकी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को मैदान छोड़ना पड़ा था। इसी बीच अब इस मैच विनर खिलाड़ी की फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आई है।
जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल जरूर किया है। लेकिन उनकी फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच अब टीम इंडिया और फैंस को झटका लग सकता है। क्योंकि माना जा रहा है कि ये स्टार तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रह सकता है। जहां बताया जा रहा है कि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में उपलब्धता पूरी तरह से न्यूजीलैंड के डॉक्टर पर निर्भर है।
बुमराह की फिटनेस न्यूजीलैंड के डॉक्टर पर निर्भर
बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में स्काउटन के संपर्क में है। बोर्ड ने बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह तय समय में 100% फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार होगा।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मिल सकती है जगह
सूत्र ने आगे बताया कि रिपोर्ट न्यूजीलैंड में उनके डॉक्टर के साथ शेयर की जाएगी। बुमराह को न्यूजीलैंड भेजना फीडबैक पर निर्भर करेगा। बोर्ड और बुमराह खुद लंबे समय तक उनके महत्व को देखते हुए ज्यादा जोर देने को तैयार नहीं हैं। सेलेक्टर्स को पूरा प्रोसेस होने के बाद ही बताया जाएगा कि वह (जसप्रीत बुमराह) मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं या नहीं। चयनकर्ताओं को उनके लिए बैकअप प्लान तैयार रखना होगा। अगर बुमराह फिट हो पाते हैं तो यह चमत्कार होगा।
बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे मिनी वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने किसी भी टीम में बदलाव के लिए 11 फरवरी डेडलाइन दी है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का फिट हो पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। बोर्ड ने अब उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना भी शुरू कर दिया है। क्योंकि बीसीसीआई अपने इस धाकड़ खिलाड़ी की फिटनेस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना चाहती है। माना जा रहा है कि बुमराह के समय पर फिट ना होने पर हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को रिप्लेसमेंट के रूप में मौका दिया जा सकता है। अनुभव के आधार पर सिराज की दावेदारी ज्यादा मजबूत है।