जसप्रीत बुमराह ने बदला टेस्ट इतिहास, पूरे किए 200 विकेट; कई दिग्गजों को पछाड़ा 

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

Jasprit Bumrah completes 200 Test wickets with best average: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बड़ा कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले ट्रेविस हेड को दूसरी पारी में भी अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही 200 टेस्ट विकेट पूरे किए।

जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने अपने 44वें टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया और इतिहास रच दिया है। उन्होंने विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज तेज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए खास रिकॉर्ड को भी अंजाम दिया है। जहां वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतर औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतर एवरेज से 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट सिर्फ 19.56 की औसत से पूरे किए तो वहीं जोएल गार्नर ने 20.34 की औसत से 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शान पोलाक 20.39 की औसत से तीसरे स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस 20.61 की औसत से चौथे स्थान पर हैं।

भारत के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज पेसर

इतना ही नहीं वो भारत की तरफ भी सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पेसर भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व महान तेज गेंदबाज कपिल देव (50 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा भारत के लिए सबसे कम टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में किया था। इसके बाद से वो टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 200 से ज्यादा विकेट पूरे कर लिए हैं।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications