काफी लम्बे समय से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक बैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह को सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भेजा जा सकता है। बुमराह काफी समय से नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे लेकिन उनकी इंजरी अभी तक सही नहीं हुई है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड में सर्जरी का विकल्प चुना गया है और इसके लिए इस तेज गेंदबाज को जल्द से जल्द ऑकलैंड ले जाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से ही पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज या फिर आईपीएल से वो वापसी करेंगे लेकिन सर्जरी के कारण अब यह समय लम्बा हो सकता है। माना जा रहा कि सर्जरी के बाद बुमराह को रिकवरी के लिए कम से कम 20 से 24 सप्ताह का समय लग सकता है। परिणामस्वरूप, दिग्गज गेंदबाज सितंबर तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं और वह आईपीएल तथा लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर हैं।
बीसीसीआई का प्रयास है कि किसी तरह बुमराह अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने के लिए वनडे वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएँ। हालाँकि, यह कहना अभी काफी मुश्किल है कि वह सर्जरी के बाद वर्ल्ड कप तक फिट हो जायेंगे।
न्यूजीलैंड के किस सर्जन को चुना गया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि वह न्यूजीलैंड के कई मौजूदा और और पूर्व खिलाड़ियों की सर्जरी कर चुका है, जिसमें मैट हेनरी और शेन बांड का नाम प्रमुख है।
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आये थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आये थे। उन्होंने सीरीज के अंतिम दो मुकाबले खेले थे और इसके बाद चोटिल होकर बाहर हो गए थे।