इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रेस्ट दिया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहें और इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से रेस्ट दिया जाएगा।
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में विकेट निकाले थे। बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 46 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की थी। इस तरह उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9/91 के आंकड़े दर्ज किए थे, जो उनका किसी भी टेस्ट मुकाबले में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में बुमराह ने 150 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी हासिल किया।
जसप्रीत बुमराह को आखिरी मैच के लिए रखा जाएगा फ्रेश - सोर्स
इसके बाद ये खबर आई थी कि बुमराह को शायद तीसरे टेस्ट मैच से रेस्ट दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब खबरें आ रही हैं कि दिग्गज तेज गेंदबाज को तीसरे मैच की बजाय चौथे मुकाबले से आराम दिया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सोर्स ने बताया,
रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इससे वो धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फ्रेश रहेंगे। वो मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मैच भी हो सकता है। तब बुमराह की उपस्थिति टीम के लिए काफी अहम हो सकती है।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में आगे हो जाएगी।