भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वो आईपीएल के आगामी सीजन के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो सकते हैं। बुमराह के बाहर होने से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है।
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में खेलना मुश्किल है। बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुमराह जो लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं वो अभी भी कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहे हैं और अभी उन्हें ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा। भारतीय टीम का टार्गेट है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बुमराह को तैयार किया जाए। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एशिया कप में भी नहीं खिलाया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे
जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले लेकिन वह अनफिट नजर आये और इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बुमराह को वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। उनके आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी लेकिन अब वो उससे भी बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की कमी मुंबई इंडियंस को आईपीएल में काफी खल सकती है। टीम उनके ऊपर हर एक सीजन में काफी डिपेंड करती थी।