Most Test wickets in a calendar year for India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों विश्व क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा हर फॉर्मेट में छाया हुआ है। जहां खासकर 2024 का ये साल इस स्टार खिलाड़ी के लिए काफी शानदार रहा है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह इस साल एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। एडिलेड में होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेते ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह के पास जहीर खान को पीछे छोड़ने का मौका
जी हां... टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में 1 विकेट लेते ही एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। तो वहीं 3 विकेट लेते ही वो भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान को एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पीछे कर देंगे। जहीर खान के नाम एक कैलेंडर ईयर में 51 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2002 में बनाया था। बुमराह ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो अब तक 49 विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नाम
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल पूर्व चैंपियन गेंदबाज कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने 1983 में 75 विकेट हासिल किए थे। तो वहीं इसके बाद लिस्ट में कपिल देव और अनिल कुंबले संयुक्त रूप से 74-74 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 2016 में 72 विकेट झटके थे और वो तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह के लिए ये पहली बार होगा जब वो एक साल में 50 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बूते ही पर्थ टेस्ट मैच में जीत के नायक बने और उन्होंने उस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे।