इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने पहली पारी में जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तो वहीं गेंदबाजी के दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 68 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और मेजबान टीम को दबाव में ला दिया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
जसप्रीत बुमराह के अब इस टेस्ट सीरीज में कुल मिलाकर 21 विकेट हो गए हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बुमराह अभी तक 21 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2014 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 19 विकेट चटकाए थे।
इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का है। उन्होंने 2007 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 18 विकेट लिए थे। इशांत शर्मा 18 विकेटों के साथ चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 2018 की सीरीज में ये कारनामा किया था। लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते ने 1959 में पांच मैचों की सीरीज के दौरान 17 विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले बल्लेबाजी में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में 29 रन बनाकर इतिहास रच दिया। बुमराह अब टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एक्स्ट्रा समेत इस ओवर में कुल 35 रन आए।