कुलदीप यादव को भारतीय टीम से रिलीज किए जाने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
कुलदीप यादव को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था
कुलदीप यादव को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को क्यों रिलीज किया गया। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव लगातार बायो-बबल में थे और इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया।

पिछले कुछ सालों से कुलदीप यादव का करियर उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मुकाबला खेला था। तब से लेकर अभी तक वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

मानसिक थकान की वजह से कुलदीप यादव को रिलीज किया गया - जसप्रीत बुमराह

कुलदीप यादव के रिलीज किए जाने के बाद अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से मैनेजमेंट ने नहीं रिलीज किया है, बल्कि बायो-बबल की वजह से होने वाले मानसिक थकान के मद्देनजर उन्हें रिलीज किया गया है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा "हमने कुलदीप यादव को टीम से रिलीज नहीं किया है। वो काफी लंबे समय से बायो-बबल का हिस्सा थे और इसी वजह से उन्हें रिलीज करना पड़ा। बबल में लगातार रहना आसान नहीं होता है। मानसिक पहलू पर भी ध्यान देना होता है।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला शानदार तरीके से जीत चुकी है। अब बेंगलुरू टेस्ट मैच को जीतकर भी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाईट होगा और भारत में दूसरी बार कोई टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। देखने वाली बात होगी कि इस टेस्ट मुकाबले के लिए इंडियन टीम में क्या-क्या बदलाव होते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh