Jasprit Bumrah on His Retirement : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जब जसप्रीत बुमराह से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो फिर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। जसप्रीत बुमराह ने साफ शब्दों में कह दिया कि अभी उनके संन्यास में काफी ज्यादा वक्त बाकी है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद भारत के तीन बड़े खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
मेरे संन्यास में अभी काफी वक्त है - जसप्रीत बुमराह
वानखेड़े स्टेडियम में जब टी20 वर्ल्ड कप की जीत का समारोह हुआ तो फिर जसप्रीत बुमराह से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर बुमराह ने कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण था। मैं इसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल पाउंगा। पहली बार मैंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है तो यह मेरे लिए काफी स्पेशल है। अभी मेरे रिटायरमेंट में काफी समय है। मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि अभी मेरे संन्यास में काफी वक्त है।
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 मैच खेले और इस दौरान 15 विकेट चटकाए। सबसे खास बात ये रही कि बुमराह का इकॉनमी रेट इस दौरान सिर्फ 4.17 का रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने में जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी ज्यादा रहा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के उपलक्ष्य में मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ। मरीन ड्राइव पर ओपन बस में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने एक रोड-शो किया। भारतीय टीम ने 11 साल के बाद आईसीसी का कोई टाइटल जीता है। इसी वजह से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखे।