भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नहीं दिखे जसप्रीत बुमराह, दिग्गज गेंदबाज को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

India Net Session
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मंगलवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नहीं दिखाई दिए। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच के लिए अभी राजकोट पहुंचे ही नहीं हैं और इसी वजह से वो इस प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे।

क्रिकबज्ज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के मंगलवार शाम तक राजकोट पहुंचने की उम्मीद थी और अगर वो पहुंच गए होंगे तो फिर बुधवार को टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से रेस्ट दे दिया जाए। हालांकि बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया और जब टीम का ऐलान हुआ तो फिर बुमराह उसमें उप कप्तान के तौर पर शामिल थे।

जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से दिया जा सकता है रेस्ट - सोर्स

वहीं ये भी खबर आई थी कि चौथे टेस्ट मुकाबले से जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहें और इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से रेस्ट दिया जाएगा।

आपको बता दें कि विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी अहम रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में विकेट निकाले थे। बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में भी 46 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की थी। इस तरह उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9/91 के आंकड़े दर्ज किए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में आगे हो जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now