6 भारतीय खिलाड़ी जो अभी तक जीत चुके हैं ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

ICC Test Player of the Year: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 बहुत ही शानदार रहा। इस खतरनाक गेंदबाज ने पिछले साल अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पिछले साल इस स्टार गेंदबाज ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त सफलता हासिल की और उनकी इस शानदार सफलता का रिवार्ड उन्हें आईसीसी से मिला है।

जी हां... जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए 27 जनवरी को आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द ईयर के खास पुरस्कार नवाजे गए हैं। उनके द्वारा किए गए कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वो टेस्ट क्रिकेट में 2024 के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बनने में सफल रहे। वो भारत के लिए छठे खिलाड़ी बने जिन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 6 खिलाड़ी जो आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने में सफल रहे हैं।

6. जसप्रीत बुमराह (2024)

भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल बहुत ही कमाल का रहा और उन्होंने पूरे साल टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले। जिसकी 26 पारियों में बुमराह ने 14.92 की जबरदस्त औसत के साथ सबसे ज्यादा 71 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान बुमराह ने 4 बार फोर विकेट हॉल और 5 बार फाइव विकेट हॉल का कारनामा किया।

5.विराट कोहली (2018)

टीम इंडिया की रन मशीन रहे विराट कोहली के लिए 2018 का साल बहुत ही कमाल का रहा था। इस साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में रनों का जबरदस्त अंबार लगाया और उन्हें इसी वजह से आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। कोहली ने उस साल 13 टेस्ट मैच में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए। जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक रहे।

4.आर अश्विन (2016)

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए सालों तक अपना जबरदस्त योगदान दिया। जहां उन्होंने साल 2016 में तो हैरतअंगेज गेंदबाजी की थी। उस साल अश्विन ने कमाल करते हुए 12 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 23.90 की औसत से 72 विकेट झटके। उन्होंने 8 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार पारी में 4 विकेट झटके। ऐसे में आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था।

3.वीरेंद्र सहवाग (2010)

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये वो बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदलने वाला माना जाता है। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 2010 में अपने प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जीते थे। वीरू ने उस वर्ष 14 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 61.82 की कमाल की औसत से 5 शतक और 8 अर्धशतकों से 1422 रन बनाए।

2.गौतम गंभीर (2009)

भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर अपने दौर के जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं। गंभीर ने कुछ साल तो टेस्ट क्रिकेट में रनों का खूब अंबार लगाया है। जिसमें 2009 का साल नहीं भुलाया जा सकता है। उस वर्ष गंभीर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने उस वर्ष 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 90.87 की औसत से 727 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक भी ठोके। उन्हें इस प्रदर्शन के बूते ही आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।

1. राहुल द्रविड़ (2004)

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई साल तक अपना अहम योगदान दिया। जिसमें वो 2004 में काफी जबरदस्त रहे। उन्होंने उस वर्ष आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जीता था। द्रविड़ ने 2004 में 12 टेस्ट की 18 पारियों में 63.06 की औसत से 946 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 4 फिफ्टी जड़ी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications