5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार ओपनिंग बल्लेबाजों को किया आउट, जसप्रीत बुमराह का जलवा 

जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन (Photo Credit_Getty)
जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन (Photo Credit_Getty)

Most wickets for India against openers in a Test series since 2005: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रही है। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकतरफा अंदाज में अपना जलवा दिखा रहे हैं। बुमराह ने इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है।

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए इस वक्त वो काम कर रहे हैं, जो एक वक्त बल्लेबाजी से विराट कोहली किया करते थे। इस धाकड़ गेंदबाज ने नई गेंद हो या पुरानी अपना जबरदस्त प्रभाव दिखाया है और ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर कंगारू सलामी बल्लेबाजों का टिकना मुहाल कर दिया है। जहां वो ओपनर्स को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 2005 के बाद भारत के वो 5 बेस्ट गेंदबाज जो किसी एक टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा आउट करने में सफल रहे हैं।

5. जसप्रीत बुमराह- 8 विकेट बनाम इंग्लैंड (2021)

भारत के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हो चुके जसप्रीत बुमराह का 2024 का साल कमाल का रहा है, लेकिन साथ ही वो कई साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने तो टेस्ट में डेब्यू के बाद से ही जबरदस्त गेंदबाजी की है, जहां 2021 के इंग्लैंड के दौरे पर कमाल की बॉलिंग की थी। उन्होंने उस दौरे पर काफी विकेट निकाले और सीरीज में 8 बार इंग्लिश ओपनर्स का शिकार किया था।

4. आर अश्विन- 8 विकेट बनाम इंग्लैंड (2024)

वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने खास जगह बनाई है। वो पिछले 15 साल से टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पिछले साल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर जबरदस्त सितम ढाया था। अश्विन ने 2024 के इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में काफी विकेट हासिल किए थे, जिसमें इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों को 8 बार आउट किया था ।

3. अनिल कुंबले- 8 विकेट बनाम पाकिस्तान (2007)

टीम इंडिया के पूर्व महान लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस लीजेंड स्पिन गेंदबाज ने भारत के लिए ना सिर्फ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटके हैं, बल्कि कई उपलब्धियां हासिल की हैं। कुंबले ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर्स को 8 बार चलता किया था।

2. आर अश्विन- 9 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज भारत के लिए पिछले कई सालों से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज रहे हैं। इस फिरकी गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से खासकर भारत की पिचों पर जबरदस्त कहर ढाया है। अश्विन ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी और प्रोटियाज ओपनर्स के ही 9 विकेट झटके थे।

1. जसप्रीत बुमराह- 10 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। जहां वो लगातार विरोधी टीमों के नाक में दम कर रखे हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार गुजर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। खासकर उन्होंने सलामी बल्लेबाज को काफी झटका दिया है। इस सीरीज में बुमराह अब तक सलामी बल्लेबाजों को मिलाकर ही 10 विकेट ले चुके हैं। जिसमें उन्होंने 6 बार उस्मान ख्वाजा को आउट किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications