4 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदों में पूरे किए 200 विकेट, जसप्रीत बुमराह भी लिस्ट में हुए शामिल 

वकार यूनिस और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
वकार यूनिस और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

Fewest balls to 200 wickets in Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज रहा है। इस धाकड़ गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से अपनी एक अलग ही पहचान और खौफ बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अलग ही लेवल के नजर आ रहे हैं, जिन्होंने विकेट की झड़ी लगा दी है।

इस टेस्ट सीरीज के मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक कामयाबी के साथ ही कई रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बना ली है, जिसमें वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम गेंदों में पूरे किए 200 विकेट।

4. जसप्रीत बुमराह (भारत)- 8484

टीम इंडिया के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात ही कुछ और है। इस धाकड़ तेज गेंदबाज का इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। जहां वो एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए और वो यह उपलब्धि सबसे कम गेंदों में हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 8484 गेंदों में 200 विकेट लेने का कमाल किया।

3. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 8153

दक्षिण अफ्रीका टीम के मौजूदा स्टार खिलाड़ी कगिसो रबाडा का कमाल वर्ल्ड क्रिकेट देख रहा है। इस प्रोटियाज गेंदबाज ने अपने करियर में अब जब काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जहां वो सबसे बड़े विकेट टेकर साबित हो रहे हैं। रबाडा की बात करें तो उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर के 44वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे, जबकि इसके लिए 8153 गेंदों का सहारा लिया था।

2. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)- 7848

विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पीड स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो एक नाम किसी से अनजान नहीं रहा है, वो रहे हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन। इस प्रोटियाज दिग्गज गेंदबाज को स्पीड गन कहा जाता था, जिनकी गेंदों में जबरदस्त रफ्तार के साथ ही एक्यूरेसी थी। स्टेन ने अपने करियर में कई खास रिकॉर्ड हासिल किए हैं, जिसमें वो टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 7848 गेंदे डालकर 200 विकेट पूरे किए थे।

1. वकार यूनिस (पाकिस्तान)- 7725

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहा है। इस पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में जबरदस्त जलवा दिखाया। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 200 टेस्ट विकेट का मुकाम सिर्फ 7725 गेंदों में ही पूरा कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications