Team India Squad Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ गया है। इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन आखिरी मौके पर ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली थी। इस तरह भारत का वनडे फॉर्मेट में तीसरी बार खिताब जीतने के सपना टूट गया था। आइए आपको बताते हैं कि उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वाड का हिस्सा हैं। 3. रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इसमें शामिल है। फाइनल मैच में जडेजा गेंद और बल्ले दोनों के साथ फ्लॉप रहे थे। वह 22 गेंदों पर सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे। वहीं, गेंदबाजी में जडेजा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन दिए थे और कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। 2. मोहम्मद शमी View this post on Instagram Instagram Postदाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए जमकर कहर बरपाया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। फाइनल मुकाबले में शमी ने 7 ओवर के स्पेल में 47 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। इसके बाद इंजरी के चलते शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए। हालांकि, अब वो कमबैक के लिए तैयार हैं। 1. जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह ने भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला है। बुमराह ने फाइनल मुकाबले में 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बुमराह का भारतीय टीम के स्क्वाड में चयन हुआ है। पूरी उम्मीद है कि बुमराह इस इवेंट में पूरी तरह फिट होकर खेलते नजर आएंगे।