3 Players who could Become Team India Next Test Captain: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीरीज हारने के साथ ही टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC के फाइनल में खेलने का सपना भी टूट गया। भारतीय फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश है। रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज और कप्तान फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टेस्ट में उनका अब कप्तानी जारी रख पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि WTC के अगले साइकल के शुरू होने से पहले भारत को टेस्ट फॉर्मेट में एक नया कप्तान मिल सकता है। आइए जानते हैं उन तीन दावेदारों के बारे में जो भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।
3. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गिल बतौर बल्लेबाज खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। गिल ने अपने डेब्यू के बाद से ही बेहतरीन परिपक्वता दिखाई है। अपने टेस्ट करियर की शुरुआत से गिल के प्रभावशाली आंकड़े विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ कम उम्र में ही बेहतर प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता का प्रमाण हैं।भविष्य को ध्यान में रखते हुए अगर गिल जैसे युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाती है, तो वो लम्बे समय तक इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भी टेस्ट में कप्तानी पाने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। बतौर बल्लेबाज पंत के टेस्ट फॉर्मेट में आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने कप्तानी के गुण एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सीखे हैं। आईपीएल में भी पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और उम्मीद है कि आईपीएल के अगले सीजन में वह LSG की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अगर टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला, तो वो निराश नहीं करेंगे।
1. जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भारत के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। उनसे अच्छा विकल्प इस समय टीम में और कोई नहीं हो सकता। बुमराह भले ही एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वो एक लीडर की तरह गेम को बखूबी समझते हैं। पर्थ टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी के साथ जिस तरह की कप्तानी की थी, उससे हर कोई हैरान था। WTC के अगले साइकल में टीम इंडिया को बुमराह जैसे ही एक लीडर की जरूरत है।