भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई ने भरोसा जताया है कि बुमराह वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो जाएंगे और इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे। यह तेज गेंदबाज सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर है। बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो काफी समय तक नहीं खेल पाएंगे।
वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो जाएंगे बुमराह - बीसीसीआई
हालांकि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप टीम का जरूर हिस्सा होंगे। एक सोर्स ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बुमराह की चोट को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं, जिन पर खुल कर बात होनी चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा,
सिस्टम में एक पारदर्शिता होनी चाहिए और फिट घोषित किए जाने से पहले खिलाड़ियों का ठीक से आंकलन किया जाना चाहिए। बुमराह प्रशंसक के रूप में, मैं जानना चाहता हूं कि उन्हें क्या चोट लगी है, उनके ठीक होने का समय क्या है और भी कई सारे सवाल हैं। इसलिए उन्हें इस पारदर्शिता को थोड़ा बताना चाहिए और सटीक मामला सामने रखना चाहिए।'
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें बिना बुमराह के खेलने की आदत पड़ चुकी है। रोहित शर्मा के मुताबिक बुमराह काफी समय से नहीं खेल रहे हैं और इंडियन टीम ने उस हिसाब से अपने आपको ढाल लिया है।
