जसप्रीत बुमराह का बाहर होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए अच्छा है, टीम को मिलेगा नया सितारा - पूर्व कोच

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 2
India v Australia - T20 International Series: Game 2

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बुमराह का बाहर होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ये दूसरे गेंदबाजों के लिए अच्छा ही है। उन्हें इससे खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

जसप्रीत बुमराह को एशिया कप से पहले बैक इंजरी हुई थी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। उनकी कमी काफी खली और भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद, तेज गेंदबाज ने फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की और अंतिम दो मुकाबले खेले। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी थी लेकिन सीरीज की शुरुआत से पूर्व अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द महसूस हुआ और वह सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह वर्ल्ड कप में शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे और आख़िरकार वैसे ही हुआ।

बुमराह की अनुपस्थिति में कोई नया सितारा हमें मिल सकता है - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा 'बुमराह की इंजरी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इन दिनों काफी ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है और इसी वजह से खिलाड़ी आसानी से चोटिल हो सकते हैं। हालांकि ये दूसरे गेंदबाजों के लिए एक मौका है क्योंकि आप इंजरी के साथ कुछ नहीं कर सकते हैं। बुमराह और जडेजा के नहीं होने से टीम पर असर पड़ता है लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलता है कि वो चैंपियन बनकर उभरें। हमें एक नया सितारा मिल सकता है। हमारी टीम काफी अच्छी है और अगर हम सेमीफाइनल तक पहुंच गए तो फिर कुछ भी हो सकता है। इसलिए सबसे पहला टार्गेट सेमीफाइनल होना चाहिए।'

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण भारत को अपने स्क्वाड में रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी होगी। इसके लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के नाम पर चर्चा हो रही है। लेकिन शमी के चुने जाने की प्रबल संभावना है।

Quick Links