जसप्रीत बुमराह को लेकर आई अच्छी खबर, फिट होने में नहीं लगेगा ज्यादा समय

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर अहम अपडेट आया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक बुमराह की इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है और इसी वजह से उन्हें फिट होने में समय नहीं लगेगा।

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं और उनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद है। हाल ही में बुमराह इंजरी से वापस लौटे थे लेकिन एक बार फिर वो इंजरी का शिकार हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे और टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए वो कितने अहम हैं।

बुमराह 4-6 हफ्ते में हो सकते हैं ठीक - रिपोर्ट

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बुमराह की इंजरी उतनी गहरी नहीं है और इसी वजह से वो जल्द फिट हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सोर्स ने बताया 'नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह का स्कैन किया और इसके बाद उन्होंने बताया है कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है।'

आमतौर पर इस तरह की चोट से उबरने के लिए 4-6 हफ्ते का वक्त लगता है। इससे पहले खबरें आई थीं कि बुमराह 4-6 महीने के लिए बाहर हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टी20 वर्ल्ड कप तक बुमराह फिट हो पाते हैं या नहीं। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें 15 अक्टूबर तक अपनी टीमों में फेरबदल कर सकती हैं। उससे पहले बुमराह को फिट होना होगा।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया का पहला ही मैच काफी बड़ा है और बुमराह के ना होने का नुकसान उन्हें उठाना पड़ सकता है।

Quick Links