Jasprit Bumrah Injury Big Update : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक अगर जसप्रीत बुमराह को सिर्फ बैक स्पैजम है तो फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे। हालांकि उनकी इंजरी अगर ज्यादा गहरी होती है तो फिर वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में समस्या हुई थी और वह मैच के बीच से ही स्कैन कराने के लिए अस्पताल चले गए थे। बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी जिससे यह साफ पता चला था कि उनकी समस्या गंभीर है। बाद में यह खबर आई कि बुमराह को बैक स्पैजम है।
"फ्रैक्चर होने पर बुमराह लंबे समय के लिए हो सकते हैं बाहर"
वहीं अब जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर आ रही है कि अगर इंजरी ज्यादा गहरी हुई तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व तेज गेंदबाज जिनको इसी तरह की इंजरी हुई थी, उन्होंने कहा,
टीम मैनेजमेंट ने जैसा कहा कि अगर यह बैक स्पैजम है तो फिर बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाना चाहिए। हालांकि अगर यह ग्रेड 1 का स्ट्रेच फ्रैक्चर होता है तो फिर बुमराह कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी एक्शन मिस कर सकते हैं। बैक स्पैजम एक ऐसी चीज है जिससे आपको संकेत मिल जाता है कि आपको रुक जाना चाहिए नहीं तो और भी गहरी इंजरी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह पहले भी स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें यह संकेत मिल गया होगा कि उन्हें अब रुक जाना चाहिए और इसी वजह से वो सिडनी टेस्ट मैच से बाहर चले गए थे।
आपको बता दें कि इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना तय है और देखने वाली बात होगी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर बुमराह बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका होगा।