Champions Trophy के बीच भारतीय फैंस के लिए आई गुड न्यूज, जसप्रीत बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी; देखें वीडियो

जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए (PC: Jasprit Bumrah Instagram Snapshots
जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए (PC: Jasprit Bumrah Instagram Snapshots

Jasprit Bumrah Started Bowling in Nets: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में हिस्सा ले रही है, जिसमें रोहित शर्मा टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस मेगा इवेंट में मेन इन ब्लू का अभी तक प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। आगामी मुकाबले से पहले भारतीय फैंस को एक गुड न्यूज मिली है। दरअसल, टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।

Ad

जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में दिखाया दमखम

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बुमराह को ये इंजरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच के दौरान हुई थी, जो कि सिडनी में खेला गया था। सीरीज के खत्म होने के बाद से बुमराह एक्शन से दूर हैं। इस इंजरी के चलते बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

बुमराह इन दिनों बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने को मिली। गुरुवार को बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम आकउंट पर अपने नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बुमराह गेंदबाजी के दौरान स्टंप्स बिखेरते नजर आए।

बुमराह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

प्रतिदिन प्रगति।
Ad

बुमराह के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वो उन्हें फिर से गेंदबाजी करता देख काफी खुश हैं। वो बुमराह को जल्दी से फिटनेस हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'फाइनल में जस्सी भाई आ रहे हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भले ही टीम इंडिया ने पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन उसकी कोशिश इस मुकाबले में भी जीत हासिल करने की होगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम के साथ होता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications