विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद खेल के सबसे बड़े प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी। अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है। इस बीच रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी कर सकते हैं। रोहित के अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ खिलाड़ियों पर भी भविष्य के कप्तान के तौर पर निवेश किया जा सकता है। इस बीच रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं होंगे।
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शास्त्री से सवाल किया कि क्या बुमराह को टी-20 जैसे छोटे प्रारूप में भारत का कप्तान बनाया जा सकता है? इस पर शास्त्री ने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।
उन्होंने इस बारे में कहा कि मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। भारत में हमारे पास पर्याप्त विकल्प है। भारत में एक तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना मुश्किल होगा। एक ऑलराउंडर कप्तान हो सकता है। शायद ही कोई तेज गेंदबाज बहुत लंबे समय तक कप्तान रहा हो, जब तक कि वह कपिल देव, इमरान खान या सर गारफील्ड जैसे वास्तविक ऑलराउंडर न हो।
टीम की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं बुमराह
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं बुमराह को वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया था। वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने भारत की कप्तानी करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे।
उन्होंने बयान में कहा था कि मैं हर तरीके से टीम में योगदान देने के लिए तैयार हूं। चाहे यह किसी पद पर हो या अन्य तरीके से। यदि मुझे मौका दिया जाता है तो यह गर्व की बात होगी, लेकिन यदि मौका नहीं भी मिलता है तो मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम के लिए काम करने की कोशिश करूंगा।