'मैं अभी भी जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की शुरूआत नहीं कराउंगा'

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद होल्डिंग का कहना है कि बुमराह अभी भी गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले गेंदबाज नहीं बने हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में होल्डिंग ने अपने पुराने बयान को फिर दोहराया और कहा कि मैं अभी भी जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराउंगा। इस काम के लिए इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी सही विकल्प हैं। शमी और इशांत नई गेंद के साथ ज्यादा प्रभावशाली साबित होते हैं और इसलिए भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में इन दोनों को ही नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करनी चाहिए। होल्डिंग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह पुरानी गेंद से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। गौरतलब है शुरुआती दो मैचों में अनफिट होने की वजह से जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। तीसरे मैच में फिट होकर वो वापस लौटे और जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में कुल मिलाकर 7 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में 80 ओवर के बाद जब कप्तान विराट कोहली ने नई गेंद ली तो बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने जोस बटलर और बेन स्टोक्स की खतरनाक दिख रही साझेदारी को सबसे पहले तोड़ा। उन्होंने जोस बटलर को पगबाधा आउट किया और इसके बाद जॉनी बेर्स्टो को उनकी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर क्रिस वोक्स को एक बाउंसर गेंद पर विकेटों के पीछे कैच आउट कराया। नई गेंद के साथ बुमराह की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम मैच में वापस आ गई। हालांकि होल्डिंग का अभी भी मानना है कि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी नई गेंद से गेंदबाजी के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं। सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।