ENGvIND: पहले 3 टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरु हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले 3 टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। उनके अंगूठे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और पहले 3 मैचों में उनके खेलने की संभावना कम ही है। इससे पहले टी20 और वनडे सीरीज से भी वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। वो इंडिया वापस आ गए थे। टेस्ट सीरीज तक उनके फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। उनकी अनुपस्थिति में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है। कुलदीप ने टी20 और वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस वजह से वो टेस्ट टीम में शामिल होने की रेस में आ गए हैं। मोहम्मद शमी ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है, इसलिए उनकी भी वापसी तय है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम में शामिल किए जा सकते हैं। नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से उनको टेस्ट की जर्सी मिल सकती है। उन्होंने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय तेज गेंदबाजों की अगर बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे जबरदस्त गेंदबाज हैं लेकिन बुमराह की चोट टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है। गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1 अगस्त से शुरु होगी। पहला टेस्ट मैच एजबस्टन में खेला जाएगा। 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम रही, वहीं टी20 श्रृंखला भारतीय टीम ने जीती थी। देखना है टेस्ट सीरीज का नतीजा क्या रहता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now