भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह इस वक्त काफी बेहतरीन दिख रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। इसी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं लिया था।
जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज के लिए फिट हो सकते हैं - सोर्स
हालांकि एक अधिकारी ने अब उनकी वापसी को लेकर अहम अपडेट दिया है। न्यूज 18 से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में होने वाले आयरलैंड सीरीज के लिए काफी बेहतरीन लय में लग रहे हैं। भारतीय टीम को इससे काफी मजबूती मिलेगी और इतनी लंबी इंजरी के बाद लय में आने के लिए बुमराह को मौका भी मिलेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर बुमराह पूरी तरह से ठीक होकर वापसी कर सकते हैं।"
आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि जसप्रीत बुमराह सितंबर में होने वाले एशिया कप में खेल सकते हैं। बुमराह प्रमुख रूप से फिजियोथैरेपी कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने गेंदबाजी भी करना शुरू किया है। हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और उस दौरान जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को काफी खली थी। इस साल वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है और उससे पहले बुमराह का पूरी तरह से लय में होना काफी जरूरी हो जाता है।