Jasprit Bumrah Will Miss Bangladesh Test Series : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल-फिलहाल में मैदान में वापसी नहीं करने वाले हैं। बुमराह को एक्शन में देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि जसप्रीत बुमराह अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। खबरों के मुताबिक उनके न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज तक ही वापसी करने की संभावना है।
भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सारे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा लेकिन बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक वापसी करने की संभावना है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में होगा और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से होगा। जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड सीरीज से ही वापसी करने वाले हैं।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही मैदान से दूर हैं
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो पिछले डेढ़ महीने से वो मैदान से बाहर ही हैं। उन्होंने 29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था और इसके बाद से ही रेस्ट पर हैं। श्रीलंका टूर के लिए बुमराह का चयन नहीं किया गया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी हुई थी लेकिन बुमराह को रेस्ट दिया गया था।
आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के लिए भी सभी टीमों का ऐलान हो गया है। इसमें लेकिन जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है। बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं लेकिन टीम जब सामने आई तो उसमें इन तीनों ही दिग्गजों का नाम नहीं था।
बुमराह की अगर बात करें तो इस वक्त भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज वही हैं। इसी वजह से बीसीसीआई उनके वर्कलोड पर काफी ध्यान देती है। उन्हें पर्याप्त रेस्ट दिया जाता है, ताकि इंजरी से बचा जा सके।