भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं उनको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया कि 2019 के भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह जान-बूझकर धीमी गेंदें डालना चाहते थे क्योंकि वो काफी थक गए थे और तेज डालने की उनके पास ताकत नहीं बची थी।
जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं नजर आये और इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है।
आर श्रीधर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी कोच भरत अरुण से खुद जाकर कहा कि वो पूरी तरह से थक चुके हैं और इसी वजह से धीमी गेंद डालेंगे। श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा,
सर, ये विकेट पूरी तरह से बेजान है और तेज गेंदबाजों के लिए इस पर कुछ नहीं है। मैं थककर चूर हो चुका हूं। शारीरिक और मानसिक रूप से मैं खाली हो चुका हूं। जहां तक सीरीज का सवाल है तो कुछ भी दांव पर नहीं लगा है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा। इसी वजह से सर मैं थोड़ी स्लो गेंदें डालूँगा।
गेंदबाजी कोच ने जसप्रीत बुमराह को दिया था जबरदस्त जवाब
इसके बाद कोच भरत अरुण ने जसप्रीत बुमराह से काफी बड़ी बात कही थी। उन्होंने बुमराह से कहा था,
आप धीमी गेंदबाजी कर सकते हैं। आप 130-132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करिए। इस टेस्ट को खत्म करिए और वापस घर जाकर रिकवर करिए और वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहिए। लेकिन जब आप ऐसा करेंगे तो फिर इससे बल्लेबाज को कॉन्फिडेंस मिलेगा कि उसने आपको अच्छी तरह से खेला। आप थके हुए हैं और अपनी बॉडी पर ज्यादा जोर नहीं लगाना चाहते हैं, इसी वजह से धीमा डाल रहे हैं लेकिन ये बात बल्लेबाज को नहीं पता है। इसी वजह से जब शॉन मार्श या मार्नस लैबुशेन आपको खेलेंगे तो फिर उनका कॉन्फिडेंस आपके खिलाफ बढ़ जाएगा।