अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली की पिच एकदम फ्लैट थी लेकिन इसके बावजूद बुमराह ने 4 विकेट चटका दिए।
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट लिए और अफगानिस्तान टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह को दिया जाना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक पिच से कुछ भी मदद नहीं मिल रहा था लेकिन इसके बावजूद बुमराह ने 4 विकेट ले लिए और इससे पता चलता है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को मिलना चाहिए था। इसकी वजह ये है कि रोड जैसी पिच पर उन्होंने 4 विकेट चटका दिए। गेंदबाज यहां पर गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं लेकिन बुमराह ने जबरदस्त बॉलिंग की। उन्होंने नई गेंद से विकेट लिया, मिडिल ओवर्स में विकेट लिया और डेथ ओवर्स में भी विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन जसप्रीत बुमराह लगातार विकेट लेते रहे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 272/8 का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में भारत ने 35 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। रतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।